मोहितपुर में बुजुर्ग अमरसिंह हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
यूके समाचार 24
11सितबंर2024
भगवानपुर। सौराज सिह पुत्र अमर सिह निवासी ग्राम मोहितपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर आकर प्रतिवादी ओमकार उर्फ कल्लू पुत्र मोधाराम निवासी ग्राम मोहितपुर थाना भगवानपुर द्वारा को वादी के पिता अमरसिह को गाली गलौच,जाति सूचक शब्द बोलकर उनके सिर पर लाठी व हथोडी मार कर हत्या करने के सम्बन्ध मे दी थी।तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 701/2024 धारा 103(1),352 बीएनएस 2023 व 3(2)(5) एससी/एसटी मे अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 की गिरफ्तारी हेतु थाना भगवानपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम के अथक प्रयास व सुराग रसी पता रसी तथा मुखवीर तंत्र से सीधे संपर्क किया गया ।परिणाम स्वरूप को अभि0 ओमकार उर्फ कल्लू पुत्र माधोराम निवासी ग्राम मोहितपुर थाना भगवानपुर को ग्राम मोहित पुर भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया अभि0 को समय से न्यायालय पेश किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ओमकार उर्फ कल्लू पुत्र मोधाराम निवासी ग्राम मोहितपुर थाना भगवानपुर पुलिस टीम में
उ0नि0 विनय मोहन थाना भगवानपुर
है0कानि0 गीतम सिंह-थाना भगवानपुर कानि0 संजीव थाना भगवानपुर मौजुद रहे।