नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को दिलाई शपथ।
यूके समाचार 24
12 अगस्त 2024
झबरेड़ा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देश के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलसवागाज में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के निर्देशाअनुसार आज विद्यालय में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई।
सतीश कुमार सिंह ने कहा कि नशे से जहां शरीर को नुकसान होता है ।वही नशा करने वाले परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है ।तथा समाज में उसका कोई मान सम्मान नहीं होता।छात्र-छात्राओं को अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए जागृत किया गया। जिससे समाज में फैली नशे की बुराई को दूर किया जा सके। सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हम अपने गांव और आसपास के पड़ोस में रहने वाले लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का काम करेंगे जिससे समाज में फैली नशे की बुराई को दूर करने में अपना योगदान देंगे इस मौके पर जितेंद्र कुमार पुंडीर, विश्वास कुमार, मोहिनी पुंडीर, पंकज कुमार, अश्वनी कुमार ,राजेश कुमार, सुनील कुमार राणा, दिग्विजय सिंह, साधना सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।