सुलतानपुर,साबतवाली गांव मे किसाल गोष्ठी में किसानों के लिए चलाई गई योजना की दी जानकारी
25 जून 2024
झबरेड़ा l न्याय पंचायत ताशीपुर की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर साबतवाली मे किसान नेता चौधरी कटार सिंह के आवास पर किसान गोष्ठी आयोजित की गई l
किसान गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए सहायक विकास कृषि अधिकारी चैन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साबतवाली गांव स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत कृषि विभाग द्वारा चयनित किया गया है जिसमें अनुसूचित जाति के किसानों को धान का बीज, रासायनिक उर्वरक एवं वृक्षारोपण के लिए यूकलिफ्टस के पेड़ निशुल्क दिए जाएंगे l गोष्ठी में एडीओ कृषि चैन सिंह ने किसानों से सरकारी योजनाओं को लाभ उठाने के लिए अपील की l उन्होंने बताया कि जो धान का बीज उपलब्ध कराया जाएगा उस प्रतिबीघा तीन से चार कुंतल की पैदावार मिलेगीl मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्रवण कुमार पूर्व प्रधान सहीराम,विनोद,प्रदीप,आदि उपस्थित रहेl