नशीली दवाइयां के आरोप में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया लिए
धीरसिंह
भगवानपुर l एस टी एफ, एन टी एफ एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त टीम के साथ 15 सितंबर 2022 कौन असली दवाई एवं इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया था पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था l
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार2490 इंजेक्शन बुप्रेनोरहिने Ip Leegesic व 21360Spasprox कैप्सूल बरामद किए गए थे जिसमें मुख़्तदिर अहमद पुत्र आजिम (22) निवासी ग्राम नन्हेड़ा थाना भगवानपुर एवं नदीम पुत्र शौकीन अहमद ग्राम बिझोली थाना मंगलौर हरिद्वार मु o अ o स o890/22धारा 8/22(c)/60N D P S Act मे मुकदमा दर्ज किया गया था l पूछताछ में दोनों अभियुक्त ने हर्ष गोयल निवासी शिवपुरी लक्सर के मेडिकल स्टोर से खरीदना बताया थाl उपरोक्त वांछित अभिक्त हर्षित गोयल ऊर्फ हर्ष गोयल पुत्र मनोज कुमार गोयल निoमoनo4 नियर पीडब्बलूडी गेस्ट हाउस शिवपुरी थाना लक्सर, हरिद्वार को फ्लाइ ओवर से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया, पुलिस टीम मे उपरीक्षक शहजाद अली, कांस्टेबल चंद्र विकास मौजूद रहे l