रुड़की में रह रहे एक ग्रामीण के घर रविवार रात को अज्ञात ने लगाई आग सारा सामान जलकर भस्म।
यूके समाचार 24
08 सितंबर 2025
धीर सिंह
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के शेरपुर खेल मऊ गांव में रविवार की रात्रि एक घर में रात्रि के लगभग 12 बजे अचानक आग लग गई पड़ोसी ने धुंआ उठता देख घर स्वामी और अग्निशमन को सूचना दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया विकास शर्मा का कहना है कि किसी ने आग जानबूझकर लगाई है। मौके पर राजस्व टीम के लेखपाल एवं क्षेत्र विधायक विरेंद्र जाती ने घटनास्थल की जानकारी ली। जाती ने कहा कि आग स्वाभाविक नहीं है।यह किसी के द्वारा लगाई गई है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।