जंगल में खेत में मिला महिला का शव क्षेत्र में दहशत का माहौल

जंगल में खेत में मिला महिला का शव क्षेत्र में दहशत का माहौल

मंगलौर Iकोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में महिला का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक महिला का शव ग्राम प्रधान की पत्नी मिश्रा का बताया जा रहा है lसूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा वन विभाग की टीम को भी मामले की सूचना दी गई। पुलिस आलाधिकारियों ने बताया है कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि मृतक महिला पर पर किसी आदमखोर जंगली जानवर द्वारा हमला किया गया है। इसीलिए पुलिस द्वारा वन विभाग को भी घटना की सूचना दी है। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई है। पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत ग्राम कुरड़ी के ग्राम प्रधान मांगेराम की पत्नी (48) मिश्रा देवी का शव लहूलुहान अवस्था में गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला है। शव मिलने से गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक महिला का शव मिलने पर किसी व्यक्ति द्वारा ग्राम प्रधान को सूचना दी गई कि उसकी पत्नी का शव खेत में लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। ग्राम प्रधान द्वारा घटना की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को मांगेराम द्वारा बताया कि उसकी पत्नी घर से टहलने के लिए निकली थीं। घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई तथा लोगों का हजूम घटनास्थल पर लग गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी चिकित्सालय भिजवा दिया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर,उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। सी ओ मंगलौर विवेक कुमार का कहना है की प्रथम दृष्टया किसी आदमखोर जंगली जानवर के द्वारा महिला पर हमला किया गया है तथा जंगली जानवर के पैरों के पंजों के निशान भी घटनास्थल पर देखे गए है। लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया है कि वन विभाग को भी घटना की सूचना दी गईlजिसके चलते वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों को भी सावधान व सचेत रहने को कहा गया है। कोतवाल अमर चंद शर्मा का कहना है शव को देखकर लगता है कि किसी जंगली जानवर द्वारा महिला पर हमला किया गया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब स्पष्ट हो पाएगा। आदमखोर जंगली जानवर होने की सूचना विभाग को देने के साथ साथ ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *