विवेक हत्याकांड का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में किए पेश

विवेक हत्याकांड का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में किए पेश
14-6-24
भगवानपुर. डाड़ली गांव निवासी विवेक उम्र 20 वर्ष 11 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका जिसके शव को पुलिस ने सिरचंदी गांव के पास पुलिया के निचे से बरामद किया था.
मृतक विवेक के पिता सुखबीर ने 3 जून को के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए 72 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया. एसएसपी हरिद्वार परमिंदर सिंह डोभाल ने पुलिस को निर्देशित किया था कि जल्द हत्या का खुलासा किया जाए. पुलिस ने प्रशांत पुत्र झबर सिंह निवासी डाड़ली अक्षय पुत्र सोर्सिंह व अजय उर्फ काका पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बड़े बुजुर्ग थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने चोरी करने की प्लान बनाई तो वह महादी पर पहुंच गई जहां पर पुलिस कर्मियों ने उनसे पूछताछ की और उनका फोटो खींच लिया जिससे विवेक चोरी में शामिल होने से कतरने लगा उसके पश्चात हुए हैं बट रेडी बुजुर्ग की ओर चले जहां पर विवेक ने चोरी करने की योजना में हिस्सा नहीं लेने की बात कही और विवेक ने पिछली सारी बातों का खुलासा करने के लिए पुलिस को बताने की बात कही जिस पर अक्षय व अजय ने विवेक के दोनों हाथ पकड़ लिए और प्रशांत ने तमंचे से उसके गर्दन पर गोली चलाई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई लाश को बाइक पर रखकर सिरचँदी के सुनसान जगह पर उन्होंने शव को फेंक दिया पुलिस ने उनके निशान देही पर तमंचा एक कारतूस का खोखा घटना के समय पहने हुए कपड़े एवं बाइक बरामद की है थाना अध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि डाड़ली चौक से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमे में धारा 3/25 बढाते हुए न्यायालय में पेश किया है क्षेत्र की जनता ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया. पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी, उप निरीक्षक पुनीत दनोषी, औपनिवेशिक विनय मोहन द्विवेदी उप निरीक्षक देवेंद्र चौहान हेड कांस्टेबल गीतम सिंह हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार दनोषी कांस्टेबल उबैद उल्ला कांस्टेबल बृजेश मुरारी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *