राहगीरों से लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
09जून 2024
मंगलौर।मंगलौर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राहगीरों से लिफ्ट मांगने के बहाने तमंचे की नोंक पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। लिफ्ट लेने के बहाने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राहगीरों से लिफ्ट मांगने के बहाने तमंचे की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। विगत दिनों मंगलौर क्षेत्र में तमंचे की नोंक पर कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था इसके बाद डिलेवरी बॉय से भी तमंचे से फायर कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। लिफ्ट मांगने के बहाने राहगीरों से हो रही लगातार लूटपाट की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे पर लूटी हुई बाइक स्कूटी और डिलिवरी बॉय से लूटी हुई नकदी भी बरामद कर ली है साथ ही बदमाशों से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों ने अपने नाम आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र इस्तकार व सलमान उर्फ लाला पुत्र सलाम कोतवाली गंग नहर निवासी पाडली गुर्जर गांव के रहने वाले हैं जिनके खिलाफ पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा, एसएसआई धर्मेंद्र राठी, एसआई नवीन चौहान, एसआई हेमदत भारद्वाज, एसआई वाजिन्द्र नेगी, हेड कांस्टेबल अशोक मलिक, कांस्टेबल रविंद्र खत्री, कांस्टेबल राजेश सहित कांस्टेबल रोशन आदि शामिल रहे।