ओवरटेक कर बस के आगे कार चालक व दो अन्य बस चालक के साथ मारपीट करने आरोपियों किया गिरफ्तार।
07-06-2024
चमोली। डीसीआर 112 द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग तलवार ले कर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं, कॉलर के ड्राईवर को तलवार से चोट लग गयी है इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द्र भट्ट द्वारा थाना हाजा से उ.नि. सुमित कुमार, अ.उ.नि. मनोज पटवाल मय वाहन सरकारी बोलेरो मय हे0का0 किरणपाल, हे0का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 131 सीपी कुलदीप के मौके पर रवाना किया गया। तो मौके पर कॉलर साहिल शर्मा व ड्राईवर सतीश राठौर जो घायल अवस्था में था कॉलर साहिल शर्मा पुत्र गुरुचरण शर्मा निवासी भवानी इन्क्लेव, सैक्टर 9, गुरुग्राम, हरियाणा मय पीड़ित सतीश राठौर पुत्र पन्ना लाल राठौर निवासी जगदीशपुर, शिवपुरी थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष द्वारा बताया गया कि बस संख्या UK08PA-4078 को ले कर जिसमें झारखण्ड के यात्री सवार थे। समय सांय 4.00 बजे बद्रीनाथ से चलकर हरिद्वार की तरफ जा रहे थे।बस को साथी चालक सतीश राठौर चला रहा था जबकि मैं कंडक्टर बस में मौजूद था । समय 7.45 के करीब हेलंग के पास पैनी क्षेत्र में हमारी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार बार बार हार्न बजा रही थी । परन्तु पर्याप्त जगह ना होने के कारण चालक द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कार को पास नहीं दे पाया । कुछ दूरी पर पर्याप्त जगह मिलने पर बस चालक ने कार को पास दे दिया। कार संख्या PB46X-1919 सफेद रंग सुजुकी XL6 के चालक ने कार को बस से आगे निकालते हुये एक दम बस के आगे रोक दी । बस चालक ने बामुश्कील इमरजेन्सी ब्रेक लगाते हुये बस नियन्त्रित कर रोक दी। फिर भी बस से उपरोकत कार में पीछे से हल्की टक्कर लग गयी। उक्त कार में से 3 लोग उतरे जिन्होने ड्राइवर सीट का दरवाजा जोर से खोलते हुये साथी चालक सतीश राठौर को बस से बाहर खींच कर इनमे से एक व्यक्ति ने तलवार से जान से मारने की नीयत से माथे पर वार कर दिया जिसमें चालक द्वारा बचाव करने की कोशिश की गई फिर भी तलवार से सतीश के माथे व नाक के ऊपरी भाग तक गहरी चोट आ गई। इसी दौरान बीच बचाव में इन तीनों ने कालर के साथ गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये थप्पड़ मारे बस से सवारी उतरी तो ये तीनो अपनी उपरोक्त कार में बैठ कर चमोली पीपलकोटी की तरफ भागे बताया गया जिस पर हम कर्म0गणों द्वारा ढूढ़खोज कर उपरोक्त तीनों को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया तीनो से नाम पता पूछने पर तीनों द्वारा अपना नाम पता 1-परमजीत S/O श्री जसवीर सिंह क्रमश C/O सुखविन्दर कौर, 26, 27 एस. के. सिटी-नियर भागू माजरा टोल, खानपुर, पोस्ट- खरड़ जिला- SAS नगर मोहाली पंजाब (उम्र-36 वर्ष), 2-मस्ताना सिंह S/O गोविन्द सिंह, निवासी- 26/27 उपरोक्त (उम्र-27 वर्ष), 3-फते सिंह S/O श्री गोविन्द सिंह पता-26/27 उम्र 26 वर्ष बताया गया उपरोक्त वाहन चालक सतीश राठौर का इलाज व मेडिकल कराने अ.उ.नि. मनोज पटवाल के साथ उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ रवाना किया गया व कॉलर द्वारा दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 15/2024 धारा 307/323/504/506/120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । पंजीकृत अभियोग की सूचना जरिये उचित माध्यम उच्चाधिकारियों को दी गयी ।
गिरफ्तारी टीम-उ.नि. सुमित कुमारअ.उ.नि. मनोज पटवाल
हे0का0 किरणपाल,हे0का0 भूपेन्द्र सिंह,का0 131 सीपी कुलदीप मौजूद रहे ।