अंडरपास क्रम संख्या 26340 की चौड़ाई एवं ऊंचाई बढ़ाने को लेकर किसानों ने दिया धरना ।
09June 2024
झबरेड़ा।नवनिर्माण एनएआईएच के अंडरपास 26340 रविवार को क्षेत्र के किसानों ने एकत्र होकर हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया।किसानों की पीड़ा सुनकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जात्ती भी किसानों के बीच पहुंच गए। किसानों ने कहा कि अभी तक एनआईएएच विभाग ने किसानों का बकाया भुगतान भी नहीं किया ऊपर से विभाग के ठेकेदार किसानों को धमकी दे रहे हैं।किसानों ने कहा कि वर्तमान में निर्माण में अंडरपास बन रहा जिसकी ऊंचाई मात्र 9 फीट रखी गई है ।जबकि लगभग दर्जनों गांव के लोगों को यहां से अपनी फसल को लेकर गुजरना पड़ता है जिसमें इस क्षेत्र की गन्ना मुख्य फसल जो इस अंडरपास से किसानों को लेकर जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा है। अंडरपास की ऊंचाई लगभग 12 फीट करने की मांग की ।
भगवानपुर- पुहना से लेकर आसपास के सैकडो गांव का बरसात के दौरान पानी की निकासी करने के लिए रोंड़ के बीच कोई पुलिया का निर्माण भी नहीं किया गया अंडरपास के आसपास पड़ने वाले दर्जनों से अधिक गांव में पानी भरने का डर किसानों को बरसात होने से पहले ही सता रहा है।किसानों ने पुलिया की ऊंचाई व चौड़ाई बढ़ाने की मांग की है ताकि बरसात के मौसम में पानी गांव के अंदर न भर सके और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली आसानी से निकल सके किसानों ने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता हम आंदोलन करते रहेंगे किसानों के बीच पहुंचे झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि किसानों की समस्या बहुत बड़ी समस्या है इसे लेकर किसानो ने विभागीये अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं। लेकिन विभाग अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं झबरेड़ा विधायक ने कहा कि हम किसानों की समस्या को दूर करने के लिए पहले व्यावहारिक बात करेंगे नही मानते तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे दर्जनों गांव के किसान निर्माण कार्य कर रहे सुंदरलाल नामक ठेकेदार के अभद्र व्यवहार को लेकर भी गुस्से में है।उन्होंने कहा की सुंदर नामक ठेकेदार किसानों को धमकी दे रहा है ये मेरी अपनी जगह है। मै यहां कुछ भी बनाऊं पुलिया छोटी बनाऊ या बड़ी । किसानों ने शीघ्र पुलिया की चौड़ाई -ऊंचाई तथा सुंदर नामक ठेकेदार के खिलाफ करवाई की मांग जब हमने एनएआईएच केअवर अभियंता अनिल गर्ग से वार्ता कर किसानों की समस्या को हर करने की बात की तो उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट मैनेजर को प्रार्थना पत्र देकर उसे पर जो उच्च अधिकारी आदेश करेंगे आगे की कार्रवाई हम जांच कर करेंगे ।इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान इंतकाम,जिला पंचायत सदस्य अर्शील ,एडवोकेट सलीम ,प्रधान राजेश कुमार ,दिलशाद अली आदेश सैकड़ो किसान धरने पर मौजूद रहे ।