रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जांच में पाए गए फर्जी डॉक्यूमेंट किशनपुर जमालपुर ग्राम प्रधान के खिलाफ हो सकती कारँवाई ।

रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जांच में पाए गए फर्जी डॉक्यूमेंट किशनपुर जमालपुर ग्राम प्रधान के खिलाफ हो सकती कारँवाई ।
11फरवरी 2024

रुड़की ।विकासखंड रुड़की के किशनपुर जमालपुर गाँव की ग्राम प्रधान परवीन बनो पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव आयोग को गुमराह करने के आरोप लगाए शिकायतकर्ता वाजिद ने जानकारी देते हुए बताया पहले शिक्षा विभाग द्वारा जांच इस विद्यालय के प्रधानाचार्य को सौंप दी गई जिस विद्यालय से प्रवीन बानो की टीसी कटी थी ।जिसमें खंजरपुर के विद्यालय के प्रधानाचार्य ने टच को सही पाया था ।लेकिन शिकायतकर्ता ने दोबारा से उसके जांच करने की उप जिलाधिकारी रुड़की से की थी ।इसमें उपजिलीधिकारी ने कागजातों की दोबारा से जांच कराई जिसमें वह फर्जी पाए गए ।उप जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर उक्त ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया । उनकी शिकायत बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान के पति एक पत्रकार भी है जिसके आधार पर अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है ।अब देखना होगा की अधिकारी पत्रकार के दबाव में आते हैं या जांच के आधार पर कार्रवाई करते हैं ।रूडकी के खंजर पुर स्तिथ गाँव मे राजकीय इंटर कॉलेज के उसी प्रिसिपल को जाँच सौंप दी गई थी जिस प्रिंसिपल ने ग्राम प्रधान के नाम फ़र्ज़ी टी सी जारी की थी ।
जिसकी जाँच जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के द्वारा कराई गई तो पूरा मामला फ़र्ज़ी पाया गया बीजेपी नेता ने बताया कि परवीन बानो ने ग्राम प्रधान चुनाव के दौरान अपनी आठवीं क्लास की टीसी चुनाव आयोग में जमा कराई थी वह फ़र्ज़ी थी जिसकी शिकायतें लगातर ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी और अब इसकी जाँच के दौरान वह टीसी फर्ज़ी पाई गई डीपीआरओ हरिद्वार ने मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *