प्रेमिका के चक्कर में दोस्त ने दोस्त के सीने में चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया 12 घंटे में खुलासा ।
12फरवरी 2024
कलियर।अपनी प्रेमिका को प्रपोज डे के दिन प्रपोज करने के मामले को लेकर दोस्त ने ही दोस्त को सीने में चाकू से गोद कर हत्या करने वाले कातिल दोस्त को कलियर पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। पकडे़ गयेअभियुक्त से घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है । बताया जाता है कि प्रपोज डे का दिन आसिफ की मौत का कारण बना है। कलियर पुलिस ने हत्या में शामिल फरार दूसरे साथी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबीशे दे रही है। पुलिस के अनुसार 11 फरवरी को देर शाम थाना कलियर क्षेत्र अंतर्गत चाकू बाजी की घटना में मृतक आसिफ पुत्र उम्मेद निवासी कलियर वार्ड नंबर 1 की मृत्यु हो गई थी। जिसे लेकर मृतक की माता आएशा पत्नी उम्मेद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कलियर पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरी जाल बिछाया तो पता लगा कि अभियुक्त मुराद अली पुत्र जहीर हसन निवासी रहमतपुर इमाम साहब रोड के पास भागने की फिराक मे खड़ा है। जहां से उसे गिरफ्तार कर उसकी निशान देही से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित चाकू भी बरामद किया।पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मुराद ने बताया कि साहब मैं पतंजलि के पास दिहाडी मजदूरी करता हूँ। आसिफ के साथ लगभग 2 साल से दोस्ती हैं। कल शाम लगभग 5:00 बजे मैं अपने गाँव रहमतपुर आ गया था जहाँ मुझे सुहैल मिला फिर हम दोनों कलियर आ गये । औऱ कबूतरखाने के पास बैठ गये। कासिफ भी वहां आ गया हम तीनों वहां पर बैठे बातें कर रहे थे कुछ दिन पहले प्रपोज डे के दिन कासिफ ने सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था जिस बात पर सुहैल और कासिफ में झगड़ा हो गया।कासिफ हम दोनों को गाली गलौच करने लगा,फिर हमने कासिफ को पीटना शुरू कर दिया। अचानक सुहैल ने चाकू से कासिफ के सीने के पास वार कर दिया तैश में आकर मैनें भी मेरी जेब में रखे चाकू से कासिफ के पेट के पास वार कर दिया। और वहां से भाग गए। मुराद पुत्र जहीर हसन निवासी रहमतपुर को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।जबकि हत्या मे शामिल दूसरे अभियुक्त सुहैल पुत्र जमशेद निवासी रहमतपुर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी एस एस आई आमिर खान,एस आई हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबलरविंद्र बालियान,हे0का0 भीम दत्त,हे0का0 जमशेद अली,हे0 का0 अलियास अली,का0 बलबीर चौहान ,का0 जितेंद्र शामिल रहे ।