नशे की लत पूरी करने के लिए करते दो बाईक चोरों को चार मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश।
29अक्टूबर2023
धीरसिंह
झबरेडा। पुलिस ने देहात क्षेत्र में बढ़ती बाईक चोरी पर अंकुश लगाने के लिए दो चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चार बाईक बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विनीत पुत्र गोपाल निवासी झबरेडा ने 17अक्टूबर 2023 को झबरेड़ा मार्केट से किसी अज्ञात चोर द्वारा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के संबंध में इएफआईआर दर्ज कराई गई थी । पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाल के पश्चात मुकदमे में गहरी पड़ताल की थाना झबरेड़ा पुलिस ने सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य और मामूर के सहयोग से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे गहनता से पूछताछ की गई जिन्होंने अपने नाम अक्षय पुत्र ज्ञानचंद निवासी गंगदासपुर जाट थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश तथा सचिन पुत्र नन्हा निवासी ग्राम कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताए गए पास से बाइक संख्या यूके 17 डी8125 ,यूपी11 बीडी8415 यूके 17c 4612 ,यूके 17 एफ2212 बरामद हुई है बताया गया है कि एक बाइक गंग नहर एवं एक बाइक सिडकुल थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी पकड़े गए अभियुक्त पहले भी बाइक चोरी के अपराध में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में झबरेडा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ,उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी इकबालपुर ,उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ,कांस्टेबल सुरेंद्र, कांस्टेबल रणवीर चौहान ,कांस्टेबल वीरेंद्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *