सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
26अक्टूबर2023
धीरसिंह
झबरेडा। टेंपो एवं बाईक की भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार अमित कुमार पुत्र रामसिंह निवासी नागल उत्तरप्रदेश उम्र 34वर्ष अपनी बाईक से किसी काम से इकबालपुर होते जा रहा था। जैसे ही कुंजा रोड़ के निकट पंहुचा तो उसके पीछे से आ रहे तेज गति से टैम्पो ने उसकी बाईक में जबरदस्त टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एबूंलैंस की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। उसके पश्चात पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। युवक की मौत से परिजनों में मातम छा गया।इकबालपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।