मंगलौर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे हरिद्वार सीएमओ,
UK samachar 24
06नवंबर2022
धीरसिंह
मंगलौर। रविवार को सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर कुमार खगेंद्र सिंह ने अचानक मंगलौर सीएचसी अस्पताल पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। रविवार की छुट्टी के दिन अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। एक्सरे मशीन, पैथोलॉजी लैब, वार्ड रूम, व रिकॉर्ड रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में बने स्टाफ रूम के बाहर जमा गंदा पानी व गंदगी देख सीएमओ ने मंगलौर चिकित्सा प्रभारी को जल्द साफ सफाई की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। सीएमओ हरिद्वार ने बताया की रूटीन निरीक्षण के दौरान मंगलौर सीएचसी का निरीक्षण किया है। अस्पताल अधिकतर सुविधा पूर्ण है। अस्पतालो का मेंटेनेंस करने के लिए बजट स्वीकृत कराया गया है। अस्पताल व स्टाफ रूम में मरम्मत कार्य होने है ।जिनका निरीक्षण करने पहुंचा हूं। लक्सर में बीते दिनों डेंगू से हुई मौतों पर सीएमओ ने कहा की जनपद में डेंगू से अभी तक मौत नही हुई है ।लक्सर में जिन लोगो की मौत हुई है। वह अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। लेकिन एतिहात के तौर पर सभी अस्पतालो में जरूरी सुविधाओ को पूरा करने के निर्देश गए है। अस्पतालो की व्यवस्था को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं ।