क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है–प्रमिला सोनू

क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है–प्रमिला सोनू

Uk samachar 24

18सितंबर2022

धीर सिंह

भगवानपुर:-क्षेत्रपंचायत वार्ड नंबर 30 खजूरी के लिए प्रमिला देवी पत्नी सोनू कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता का मुझे जिस तरीके से भरपूर सहयोग मिल रहा है। उस सहयोग को मैं कभी भूला नही पाऊंगी । ग्रामीणों का कहना है कि प्रमिला पढ़ी लिखी एवं जागरूक महिला है। प्रमिला का कहना है कि जितने भी विकास कार्य होंगे सब क्षेत्रवासियों के मशवरा से होंगे ।उन्होंने कहा ग्राम सुनेहटी, खजूरी व ग्राम मोलना के अंदर बड़ी-बड़ी समस्याएं फल फूल रही हैं ।जिनका आज तक किसी ने निपटारा नहीं किया है ।इन्हीं समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र की जनता मुझे सहयोग करने में लगी हुई है ।और भरपूर आशीर्वाद दे रही है। जिसके साथ पूरे क्षेत्र का प्यार और आशीर्वाद हो तो उसकी जीत निश्चित है । प्रमिला ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आने वाली 26 तारीख को वार्ड नंबर 30 बीडीसी पद के लिए प्रमिला देवी पत्नी सोनू कुमार के, ईट, वाले निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं ।उन्होंने कहा बीडीसी पद ग्राम प्रधान से बड़ा पद होता है विकास करने के लिए जागरूकता की जरूरत है। हम अपने जागरूक क्षेत्रवासी मतदाताओं के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे और जो भी विकास कार्य है। उन पर भरपूर ध्यान दूंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *