आखिर कब होगी पैकारी करने वाले अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई।
Uk samachar 24
16सितंबर2022
धीर सिंह
रुड़की।एक और जंहा प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया हुआ है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दुसरे राज्यों व क्षेत्र में देशी एवं अंग्रेजी शराब के कारोबारियों को छूट मिली हुई है सूत्रों की माने तो तो सभी थाना क्षेत्रों में शराब के ठेकों से पैकारी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है बताया जा रहा है कि इकबालपुर, झबरेड़ा सढोली ,लखनौता चौराहा, तांशीपुर,तेज्जूपुर, भगवानपुर, धीर मजरा,हाल्लूमजरा, खेड़ी शिकोहपुर, गांजा माजरा,आदि क्षेत्रों में शराब तस्करों द्वारा शराब बेची जा रही है लेकिन पुलिस विभाग व आबकारी विभाग द्वारा ऐसे कारोबारियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहें हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे शराब कारोबारियों को पकड कर इतिश्री कर दिया जाता है। सूत्रों की मानें तो शराब के ठेकों पर सैल्समैन रातभर शराब के पव्वो में पानी व अन्य कैमिकल मिलाने का काम करते हैं। जिससे शराब पीने वालों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है विभाग द्वारा ऐसे कारोबारियों पर कब तक होगी सख्त कार्रवाई।