प्रधान पद के भावी प्रत्याशी रात्रि में जा घुसे पड़ोसी के घर- लगा छेड़खानी का आरोप-ग्रामीण मतदाताओं मव भारी रोष ।
झबरेडा: त्रिस्तरीय चुनाव में हर एक प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है लेकिन एक प्रधान प्रत्याशी ने अलग ही फार्मूला अपनाया दारु के नशे में धुत होकर अर्धरात्रि में एक पड़ोसी महिला के घर जाकर घुसे परिजनों ने उक्त प्रधान प्रत्याशी पर छेड़खानी का आरोप लगाया बताया जाता है कि प्रधान प्रत्याशी ने माफी तलाफ़ी कर अपना पिंड छुडाया लेकिन सूत्रों का ये भी कहना है कि समाज के लोगों ने पंचायत कर उक्त प्रत्यासी का हुक्का पानी डाल दिया चुनाव के दौरान ऐसे जघन्य अपराध करने वाले प्रत्यासी से मतदाताओं में भारी रोष है उनका कहना है कि ऐसे प्रत्यासी का प्रधान बनने के बाद कोई विस्वाश नही है की क्या गुल खिलाये ये मामला झबरेडा क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है जहां से इस सीट से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके है –