छः पेटी देशी शराब व एक पेटी अंग्रेजी शराब के साथ,सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया।
Uk samachar 24
13सितंबर2022
झबरेडा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रूप से शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है जिसमें इकबालपुर, चौकी लखनौता झबरेडा क्षेत्र से 6 पेटी देसी शराब एवं एक अंग्रेजी शराब के पोवो के साथ सात आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वह पिछले सप्ताह भी प्रश्न 14 लाख रुपए अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में भी प्रकार की नशा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर देवभूमि को नशा मुक्त किया जाएगा क्षेत्र में 2019 की शराब कांड के घटना को पूर्ववर्ती से रोका जाएगा और हाल ही में पथरी थाना क्षेत्र में हुई शराब कांड से सबक लेते हुए क्षेत्र में शराब तस्करी करने वालों एवं मिलावटी शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा अवैध शराब के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम सोनू पुत्र भोपाल, योगेश पुत्र सोरज, अमित कुमार पुत्र धीर सिंह, सुरेश पुत्र काशीराम,रविंन पुत्र धीरा, मेहरबान पुत्र नियामत व संदीप पुत्र खड़क सिंह शामिल है पुलिस टीम में उ0नि0 नरेंद्र सिंह रावत उपनिरीक्षक हाकम सिंह उ0नि0विपिन कुमार कांस्टेबल संदीप रावत, रामपाल संजय, भूपेंद्र ,जितेंद्र, राकेश राणा, इतेंद्र कुंवर सिंह ,बसंत सुंदर, रवि शामिल रहे।