बड़ी खबर —-सडक पर बच्चे को जन्म दिया,एक घंटे बाद पंहुची एम्बुलेंस।
हरिद्वार। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अक्सर सामने आता रहता है जहां सड़क हुए वाहन न मिलने से बच्चे को आधे रास्ते में गर्भवती जन्म देती हैं। हरिद्वार में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां देर रात बिल्केश्वर रोड पर रहने वाले बिहार के परिवार की महिला को प्रसव पूर्व दर्द हुआ सके पति ने एंबुलेंस को फोन किया एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया बच्चे के पिता ने अपनी शर्ट से उसको ढका जबकि एक घंटा भाग से एंबुलेंस हुआ पर पहुंची हिला के जच्चा एवं बच्चा को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आज सुबह पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा0 संदीप निगम ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टर ने बताया कि बच्चा स्वस्थ हैं। भारत का रहने वाला ही है परिवार मजदूरी कर अपने बच्चों को पालता है और बहुत गरीब है जिसके पास किसी भी प्रकार की कोई कागजात नहीं है जबकि अस्पताल की ओर से बच्चे को वैक्सीनेशन आदि करा दिया है और यह परिवार का सातवां बच्चा है। 2-30बजे के करीब चल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसके चलते हैं जानकारी हो पाई।