त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए नोडल अधिकारियों व प्रभारियों को जल्द चुनाव कराने के दिए निर्देश। प्रतीक जैन
Uksamachar 24
28जुलाई2022
धीरसिंह
हरिद्वार। बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विकास भवन के सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकासधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी एवं प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
मुख्य विकासधिकारी प्रतीक जैन ने समस्त नोडल अधिकारियों व प्रभारियों को निर्वाचन में सौंपे गए दायित्व का निर्वहन सकुशल संपन्न कराने हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद हरिद्वार में छः विकास खण्डों के अंतर्गत 318 ग्राम पंचायतो 3722 ग्राम पंचायत सदस्य 221 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 44जिला पंचायत सदस्य के पदों पर निर्वाचन कराया जाएगा जनपद में एक ही चरण में मतदान संपन्न करवाया जाना प्रस्तावित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन हेतु 1491मतदान स्थल बनाए गए हैं। मतदान हेतु लगभग 9000कर्मचारियों की आवश्यकता के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।जनपद को 17जोन 138 सेक्टर बनाए गए। जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन से प्रतीक आवंटन तक की कार्यवाही जिला पंचायत मुख्यालय में संपन्न की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पंचायत एवं ग्राम प्रधान पंचायत सदस्यों के नामांकन एवं प्रतीक चिन्ह एवं मतगणना ब्लॉक मुख्यालय पर की जायेगी। हरिद्वार में निर्वाचन कराने के लिए 24नोडल अधिकारी तथा 40 अधिकारी नियुक्त किए गये हैं। चल हेतु 550 वाहनों की आवश्यकता होगी । मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जननी सभी नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को तदनुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये है।