विलेज एवं मधु योजना के अंतर्गत नारसन ब्लॉक के मखदुमपुर गांव का नाम प्रस्तावित किया गया

विलेज एवं मधु योजना के अंतर्गत नारसन ब्लॉक के मखदुमपुर गांव का नाम प्रस्तावित किया गय

धीरसिंह

हरिद्वार । जिलाधिकारी, हरिद्वार सी0 रविशंकर ने अपने कैम्प कार्यालय पर आईएमए विलेज योजना एवं मधु ग्राम के चयन हेतु गठित समिति की बैठक ली I
जिसमे अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि आईएमए विलेज एवं मधु ग्राम योजना के तहत जनपद से एक गांव का चयन किया जाना है, इसका चयन जहां एकीकृत ग्राम योजना चल रही है, उसी में से करना है। इस योजना के अन्तर्गत 500 लाभार्थियों का चयन होना है।
अधिकारियों ने नारसन ब्लाक के मखदूमपुर ग्राम पंचायत का प्रस्ताव आईएमए विलेज योजना एवं मधु ग्राम के लिये रखा। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि इसका चयन किस आधार पर किया गया है। मौके पर उपस्थित नारसन क्षेत्र के एक मौन पालक ने बताया कि हमारे समूह में 70-80 लोग जुड़े हैं। हरिद्वार से प्रति वर्ष सीजन में पाॅलिनेशन के लिये डेढ़ लाख बाॅक्स हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा राजस्थान भेजे जाते हैं तथा यहां से विभिन्न प्रदेशों में पाॅलिनेशन के लिये भेजने हेतु ट्रांसपोर्टेशन की अच्छी व्यवस्था है एवं जो शहद प्राप्त होता है, हम उसे बाजार मेें बेच देते हैं। जिलाधिकारी ने मौन पालक से पूछा कि कोई ब्राण्ड ईजाद किया है या वैसे ही बिना ब्राण्ड के बेच रहे हैं, इस पर मौन पालक ने बताया कि अभी तो बिना ब्राण्ड के ही बेच रहे हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थियों के चयन हेतु जो पात्रता रखी जायेगी, उसमें सभी वर्गो-किसान, महिला किसान, दिव्यांग, थर्ड जेन्डर, अनुसूचित जाति/जनजाति आदि का पूरा ध्यान रखा जाये।
बैठक में उद्यान अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य अधिकारीगण एवं मौन पालक उपस्थित रहें ।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *