भगवानपुर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा का शुभारंभ, कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने कैंप कार्यालय से शुरू की यात्रा
भगवानपुर । कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत की।
गुरुवार को विधायक ममता राकेश ने कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण कर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा विधानसभा के प्रत्येक गांव के घर घर पहुंचेगी। पार्टी की रीति-नीति से लोगों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देशभर में सफल रही। देशवासियों ने राहुल गांधी को पीएम बनाने की ठान ली है। इस दौरान नासीर प्रवेज, फारख प्रधान, सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, आबाद अली ब्लाक अध्यक्ष, राव शहजाद, अमित कुमार, सलीम प्रधान, विरेन्द्र चौधरी, नसीम प्रधान, संजय सिंह, अमित तलवार, तीर्थ प्रधान, खुशहाल, धर्म वीर, आलीम, रमीज रजा, वेदपाल चौधरी, काला त्यागी, समीम, प्रदीप कुमार, महावीर, अंकुश परमार, गय्यूर प्रधान, जहांगीर, विपिन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।