पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया संपादक –धीरसिंह

पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
संपादक –धीरसिंह
9837207483,8630599388
27 जनवरी 2023
झबरेडा। न्यायलय में पेश न होने पर वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
एस आई संजय पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इल्ताफ उर्फ अल्ताफ पुत्र मजीद जावेद पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम पटी थाना झबरेड़ा लंबे समय से फरार चल रहे थे जिनको उनके मसकन से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *