दुर्लभ प्रजाति का हिरण जंगल का रास्ता भटक गांव में पहुंचा कुत्तों ने काट कर किया घायल
uksamachar 24
संपादक –धीरसिंह
26 जनवरी 2023
9837207483,8630599388
झबरेडा। दुर्लभ प्रजाति का एक हिरण का रास्ता भटक कारण व स्वागत गांव में जा घुसा तूने उसको घेर कर काट कर घायल कर दिया चना पर पहुंची पुलिस ने हीरो की मदद से हिरण को कुत्तों से बचाया और वन विभाग की टीम को सूचना दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बदरवास गांव में 26 जनवरी की रात्रि एक दुर्लभ प्रजाति का हिरण रास्ता भटक कर गांव में घुस गया जहां पर उसे कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया घायल अवस्था में हिरण को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी मौके पर एसआई संजय पूनिया पहुंचे और उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना देकर दुर्लभ प्रजाति के हिरण को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। वहीं वन विभाग के उपनिरीक्षक पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का हिरण है इसको इसकी प्रजाति के हिरणों के बीच में ही छोड़ा जाएगा पहले इसका इलाज कराना होगा।