जिला पंचायत वार्ड 21दरियापुर दयालपुर से मजबूत दावेदार, क्षेत्र में विकास कार्य कराना ही पहली प्राथमिकता है।, संजीव सैनी

जिला पंचायत वार्ड 21दरियापुर दयालपुर से मजबूत दावेदार, क्षेत्र में विकास कार्य कराना ही पहली प्राथमिकता है।, संजीव सैनी
Uksamachar 24
27जुलाई2022
धीरसिंह
भगवानपुर। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सैनी ने बताया कि ज़िला पंचायत चुनाव में वार्ड नं 21दरियापुर दयालपुर में ही उनका गांव भी है जिसकी वजह से अन्य उम्मीदवारों की अपेक्षा वह मजबूत एवं जिताऊ प्रत्याशी है।
संजीव सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दरियापुर दयालपुर सीट पर जिनका अपना भी मत नहीं है और तीन, तीन चुनाव हार चुके उम्मीदवार भी अपने आप को मजबूत मान कर चल रहे हैं हो सकता है कि एसी में रहने वाले लोगों को क्षेत्र की जनता अपना वोट क्यों दें। और जनता ने मन बना लिया है कि क्षेत्र के विकास के लिए हबीबपुर निवादा निवासी संजीव सैनी अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाजों में भी मजबूत पकड़ रखते हैं उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से क्षेत्र की जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है वह इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीतकर जिला पंचायत में क्षेत्र के विकास के लिए है जनता की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे तथा क्षेत्र का विकास करेंगे अब तक इस क्षेत्र से जितने भी जिला पंचायत सदस्य रहे हैं उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराए। क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *