डीजीपी अशोक कुमार की दिवंगत माता की अस्थियां गंगा में हुई प्रवाहित,अनेक गणमान्य लोग रहे मौजूद।
Uksamachar 24
27जुलाई2022
धीरसिंह
हरिद्वार।उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) अशोक कुमार की माता स्व.सावित्री देवी के निधन पर अनेक संगठनों व संस्थाओं ने संवेदनाएं व्यक्त की है।पानीपत से उनके परिवार के सदस्यों ने स्वर्गीय माता जी की अस्थियां हरिद्वार आकर डीजीपी अशोक कुमार के साथ हर की पौड़ी पर विसर्जित की।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के महासचिव व अन्तर राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने अशोक कुमार से मिलकर संवेदना प्रकट की।इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार के बड़े भाई नरेश गर्ग,पत्नी अलकनंदा अशोक,पुत्र प्रशांत,पतंजलि योग संस्थान ,डीआईजी डा.योगेन्द्र रावत,डीआईजी, कृष्ण राज एस, अधिकारियों सहित पूर्व चेयरमैन सतपाल बृह्मचारी,सेवादल अध्यक्ष राजेश रस्तोगी,सुनील पांडे,रोटेरियन सुभाष सरीन,सलमान एस पी ओ, इमरान देशभक्त,शैली जी पत्रकार,पुरुषोत्तम शर्मा, स्वामी अखण्डानन्द आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।