विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का आरोप है ,लड़का पैदा न करने पर जहर देकर की विवाहिता की हत्या।
Uksamachar 24
20जुलाई 2022
धीरसिहं
झबरेडा। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। गांव के एक व्यक्ति ने विवाहिता के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रूड़की भेज दिया।
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि निरसल निवासी इंककड कला थाना पथरी की शादी पांच साल पहले गोकुलपुर निवासी अंकुर पुत्र धर्मवीर थाना झबरेडा के साथ हुई थी। जिससे विवाहिता को दो पुत्रियां पैदा हुई। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विवाहिता के परिजनों का कहना है कि निरसल को पुत्र पैदा न होने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को रविवार को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।