अब पी आर डी जवानों की नहीं चलेगी मनमानी, ड्रेस कोड को लेकर दिए आदेश।

अब पी आर डी जवानों की नहीं चलेगी मनमानी, ड्रेस कोड को लेकर दिए आदेश।
Uksamachar 24
23जुलाई 2022
धीरसिंह
देहरादून। पीआरडी जवानो की ड्रेस कोड खाकी वर्दी पहने अन्यथा धारा 84के अंतर्गत होगी सख्त कार्रवाई। उक्त आदेश कानून एवं अपराध व्यवस्था डा0वीमुरुगेशन ने युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से काफी लंबे समय से शिकायत की जा रही थी इस कांस्टेबल एवं पीआरडी के जवान में कोई अंतर नहीं दिखाई देता है अभी जवान इसकी तरह ही बेल्ट एवं कंधे पर फिफ्थ लगी हुई देखी जाती है जिससे आम जनता पुलिस और पीआरडी में अंतर समझना भूल जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने ऐसे पीआरडी जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं कि अभी तक भी पीआरडी जवान अपनी मनमानी कर ड्रेस कोड को पूर्ण रूप से नहीं मान रहे हैं हमें देखा जाना है कि आगे युवा कल्याण विभाग इन पीआरडी जवानों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *