पड़ोस के गाँव से प्रेमिका को लेकर प्रेमी हुआ लापता पुलिस जांच में जुटी
Uksamachar 24
19जुलाई2022
धीर सिंह
झबरेड़ा:-थाना झबरेडा क्षेत्र के एक गांव से पड़ोसी गांव का प्रेमी दूसरी जाति की प्रेमिका को लेकर फरार हो गया परिजनों की शिकायत पुलिस कुछ व्यक्तियों से भी पूछताछ की। बताया जा रहा है की दोनो प्रेमी युगल किसी विद्यालय में एक साथ पढ़ते थे तभी से दोनों का प्यार परवान चढ़ गया मौका देखकर प्रेमी ,प्रेमिका को बहला फुसलाकर फरार हो गया पिडीत पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन दोनो का कोई सुराग नही लग पाया।