पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को 8 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा, मत्स्य आयोग के गठन की मांग की I पूर्व राज्य मंत्री नेपाल कश्य
हरिद्वार lउत्तराखंड में मत्स्य आयोग के गठन सहित विभिन्न मांगों को लेकर कश्यप समाज ने आवाज बुलंद कर दी है चुनाव आचार संहिता लगने से एन वक्त पहले पूर्व राज्य मंत्री वह जिला सहकारी एवं मत्स्य विकास एवं विपणन फेडरेशन लिमिटेड हरिद्वार के अध्यक्ष नेपाल सिंह कश्यप ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री से संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है शनिवार को आयोजित कश्यप जनसंवाद कार्यक्रम मैं पूर्व राज्य मंत्री नेपाल सिंह कश्यप ने कश्यप समाज के सैकड़ों लोगो के साथ प्रतिभाग किया इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री नेपाल सिंह कश्यप द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा प्रदेश में उत्तराखंड मत्स्य आयोग के गठन की मांग की गई है इसके साथ ही मत्स्य विभाग में 50% नौकरियां कश्यप समुदाय के लोगों को दिलाए जाने संबंधी
शासनादेश जारी कराने मत्स्य पालन हेतु तालाब के पट्टो का आवंटन प्रति 6 माह बाद किए जाने कश्यप बाहुल्य क्षेत्रों में महर्षि कश्यप की मूर्ति स्थापित किए जाने नदी किनारे की जमीन मत्स्य समुदाय के लोगों को आवंटित कराए जाने सहित विभिन्न मांग की गई Iकार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा कश्यप समाज के लोगों को मांगों के परिपेक्ष में आश्वस्त करते हुए सिग्री मांगों को पूर्ण कराने का भरोसा दिया गया है इस अवसर पर समाजसेवी शिवम कश्यप लक्सर विजयपाल श्याम कुमार डॉक्टर अर्जुन मास्टर बाबूराम पुष्प सागर बालेंद्र रमेश कश्यप रमेश सतपाल बिट्टू नरेंद्र सुशील राजकुमार मुकेश सहित सैकड़ों का समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे