झबरेड़ा पुलिस ने किया चोरियों का खुलासा तीन चोर गिरफ्तार एक फरा
धीर सिंह
झबरेड़ा:- एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक वह पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का थाना अध्यक्ष विनोद प्रसाद थपलियाल ने किया खुलासाI
थाना अध्यक्ष विनोद प्रसाद थपलियाल ने झबरेड़ा थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी कस्बा झबरेड़ा जाटोल रोड पर सुनील पुत्र महेंद्र सिंह 9-12 -2021 को चोरी हो गई थी जिसमें मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी जहांगीर, थाना अध्यक्ष झबरेड़ा विनोद प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्विस लांस व मुखबिर के द्वारा सुरागकसी करते हुए नरेश निवासी जटोल थाना देवबंद जिला सहारनपुर चोरी करने से पहले मकानों की राखी करता था उसके पश्चात मुजफ्फरनगर से अपने साथ को बुलाकर चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया करते थे शहजाद पुत्र रईस निवासी मकान नंबर 773 जामिया नगर खालापार थाना मुजफ्फरनगर, गयूर पुत्र मोहम्मद अमीर निवासी मिमलाना रोड नाज कॉलोनी कोतवाली मुजफ्फरनगर का अपराधिक इतिहास खंगाल ते हुए उनसे पूछताछ की गई पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने झबरेड़ा में सुनील पुत्र महेंद्र सिंह के यहां चोरी हुई घटना के साथ ही खाता खेड़ी में चोरी हुई इकबालपुर बेहेडकी सैदाबाद में स्कूल में चोरी हुई तथा बाल्लूपुर में हुई चोरी को कबूल किया जिनके खिलाफ मुजफ्फरनगर, गागलहेड़ी, चिलकाना एवं झबरेड़ा थाना क्षेत्रों में चोरी हत्या आर्म्स एक्ट गैंगस्टर एवं एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए सामान को बेचकर ₹80000 के जेवरात की नगदी ₹66000 की नकदी ₹34000 की नकदी एवं ₹10000 की नकदी बरामद की जबकि उनका एक साथी अमजद निवासी मोरना थाना भोपा मुजफ्फरनगर अभी फरार चल रहा है जिस को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष झबरेड़ा विनोद प्रसाद थपलियाल, सीआईयू रुड़की प्रभारी जहांगीर अली, चौकी प्रभारी इकबालपुर हाकम सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत चंद, हेड कांस्टेबल सी आई यू सर्विलांस प्रभारी एहसान अली, कनिष्ठ अशोक कुमार सीआईयू रुड़की सर्विलांस, कांस्टेबल नूर हसन थाना झबरेड़ा, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार कांस्टेबल रणवीर सिंह, महिपाल व नितिन कुमार सीआईयू रुड़की मौजूद रहे चोरी का खुलासा करने पर क्षेत्र की जनता ने झबरेड़ा पुलिस को धन्यवाद दिया