फर्जी दस्तावेज जवाब और नौकरी पाने वाले सहायक अध्यापक को किया निलंबित :- विद्या शंकर चतुर्वेदी जिला शिक्षा अधिकार
धीर सिंह
हरिद्वार:- विकासखंड भगवानपुर के सुनेहटी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक रामबाबू शर्मा को नियुक्ति के दौरान फर्जी दस्तावेज जमा कर नौकरी पाने का आरोप है जिसे जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर बुकिंग ब्लॉक मुख्यालय में अटैच कर दिया तथा अपना पक्ष रखने के लिए 3 सप्ताह का समय दिया
जिला शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईटी जांच अभी चल रही है सहायक अध्यापक रामबाबू शर्मा पर विभाग में बीए की मार्कशीट चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अभिलेख में परीक्षा फल उत्तीर्ण प्राप्तांक भिन्न है जिसमें कूट रचित आप के आधार पर नौकरी पाने के उपरांत उक्त तथ्य को पूरे सेवाकाल में विभाग से छिपाया रखा गया आरोपों के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया निलंबन अवधि में उपस्थिति उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय भगवानपुर में देंगे जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यदि निर्धारित समय में आरोपपत्र का कोई जवाब नहीं दिया जाता है या अपना पक्ष नहीं रखा जाता है तो अभिलेखों के आधार पर प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा