लाठर देवा हुण में डेंगू के प्रकोप बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत स्वास्थ्य विभाग मौ
धीरसिंह
झबरेड़ा :- झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लाठर देवा हुण गांव में डेंगू बुखार की चपेट में आने से दर्जनों लोग बीमार स्वास्थ्य विभाग की टीम की लापरवाही से ग्रामीणों में दहशत है
जानकारी के अनुसार लाठर देवा हुण गांव में डेंगू से पीड़ित की संख्या बढ़ती जा रही है ग्रामीण में जानकारी देते हुए बताया कि खुर्शीद अली, ओमप्रकाश कश्यप, ब्रिजेश पुत्र रिशिपाल, राखी पुत्री ज्योतिराम, मंजू पत्नी परवीन, अरविंद पुत्र रकम सिंह पंकज पुत्र सुलेख चंद, अनिल पुत्र मांगेराम पीड़ित बताए जा रहे है ग्रामीण सचिन कुमार का कहना है कि नारसन स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी सूचना दी गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में आना उचित नहीं समझा जिस कारण ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है सचिन का कहना है कि कुछ समय पहले हैं डेंगू से पीड़ित मंजू देवी पत्नी नारायण सिंह की मौत हो गई थी समय रहते यदि स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव में डेंगू सैंपल नहीं लिए तो तो पीड़ितों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद लग रही है सीएमओ हरिद्वार से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नेटवर्क से बाहर होने के कारण संपर्क नहीं हो सका I