राज सिंह उर्फ मनजीत हत्याकांड का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा, बहन पर डाली बुरी नजर तो कर दी हत्या

राज सिंह उर्फ मनजीत हत्याकांड का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा, बहन पर डाली बुरी नजर तो कर दी हत्य
धीरसिंह
रूडकी :- सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में मंगलवार की दोपहर मनजीत हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 22अक्टूबर को लहबोली निवासी अशोक कुमार ने अपने लड़के की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसका शव मखदुमपुर के जंगल से गन्ने के खेत से मिला था पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मृतक उसके कजिन पर बुरी नजर रखता था जिस कारण से उसकी हत्या की गई I
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त अंशुल पुत्र संदीप निवासी शेरपुर खेल मऊ का जन्मदिन 12 अक्टूबर को मनाया गया जिसमें उसके साथी भी शामिल हुए जिसमें वह बोली निवासी राज सिंह उर्फ मनजीत भी शामिल हुआ था जिसकी नजर अंशुल की बहन पर पड़ी 15 अक्टूबर को अंशुल और राजसिंह दोनों मिले जिसमें राजसिंह ने अंशुल को कहा कि तुम्हारी बहन मुझे बहुत अच्छी लगती है उसे समझाने के बाद भी वह नहीं माना जिस कारण उसी दिन उसने उसका मर्डर करने की ठान ली है 22 अक्टूबर को राखी और अंशुल के बीच मुलाकात हुई जिसमें अंशुल अपनी मोटरसाइकिल पर राज सिंह को बैठाकर रणसुरा की ओर गया जो सीसीटीवी फुटेज में देखे गए एसएसपी द्वारा पुलिस टीम गठित की गई मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोशियारी के नेतृत्व में टीम ने तफ्तीश की जिसमें लखनौता पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल सुशील कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मामले की तह तक जाकर अभियुक्त अंशुल को लखनौता से गिरफ्तार कर लिया सख्ती से पूछताछ करने पर अंशुल ने राज सिंह का मर्डर करना कबूल कर लिया अभियुक्त अंशुल ने पुलिस को बताया कि जब वह मखदुमपुर से सढौली की ओर जा रहे थे तो रास्ते में राजसिंह को सिगरेट पीने के लिए कहा राजसिंह ने सिगरेट निकाली तभी अंशुल ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर उसकी कमर पर फायर झोंक दिया गोली लग जाने के बाद वह जंगल में खेत की ओर भागने लगा जहां वह गन्ने के खेत में जा गिर तमंचे से खोका निकालकर दूसरा कारतूस लोड कर उसके सिर पर सटाकर गोली मारी उसके पश्चात अंशुल अपने गांव शेरपुर खेल मऊ में जाकर अपने साथी किशोर को तमंचा दे दिया जिसे 26 तारीख को 11:40 गिरफ्तार कर लिया गया I और दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *