600 ग्राम चरस के साथ एक बुजुर्ग गिरफ्ता
धीर सिंह
भगवानपुर :- एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर भगवानपुर थाना अध्यक्ष के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है सोमवार की देर शाम चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के छापुर गांव के निकट टंकी के पास एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई जिसके पास से 600 ग्राम चरस बरामद हुई पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम रघुवीर पुत्र हीरवा निवासी छापुर थाना भगवानपुर बताया I
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम चेकिंग के दौरान छापुर स्थित टंकी के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी उम्र 65 वर्ष नाम रघुवीर पुत्र हिरवा निवासी छापुर बताया गया पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने भांग की पत्तियों से रगड़ कर चरस उतारा है जिसे वह पैसों के लालच में आज बेचने के लिए जा रहा था पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशीष नेगी, कांस्टेबल आनंद सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार मौजूद रहे