अमरपुर काजी द्वार के पास प्रतिहार गुर्जर महाराजा मीरभोज के सम्मान में बोर्ड स्थापित किया गया

अमरपुर काजी द्वार के पास प्रतिहार गुर्जर महाराजा मीरभोज के सम्मान में बोर्ड स्थापित किया गय
धीरसिंह
भगवानपुर :- अमरपुर काजी गांव के मुख्य द्वार पर गुज्जर वीर महाराजा मीर भोज के नाम से एक बोर्ड निर्वतमान ग्राम प्रधान अमर सिंह ने गांव के जिम्मेदार लोगों के साथ स्थापित कियाI

अमर सिंह ने कहा कि वीर गुर्जर महाराजा मीर भोज ने हमेशा समाज के प्रति अपनी चेष्टा रखते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया जिसे गुर्जर समाज कभी नहीं नहीं भूल सकता समाज के इतिहास बनाए रखने के लिए जगह-जगह महाराजा वीर गुर्जर मीरभोज की प्रतिमा लगाकर अपना इतिहास बचाना है युवा नेता प्रवीण कुमार चौधरी ने कहा कि सभी समाज में जन्मे पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर समाज तरक्की कर सकता है और आपस में भाईचारा कायम करते हुए देश एवं प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग करते रहे रूप चौधरी ने कहा कि वीर गुर्जर महाराजा मीर भोज वह शख्सियत है जिन्होंने भारत पर आक्रमण करने वाले तत्वों के साथ युद्ध कर यहां से खदेड़ने का काम किया है ग्रामीणों ने ढोल ड़माकों के साथ अमरपुर काजी तिराहे पर वीर गुर्जर महाराजा मीर भोज की याद में गांव की अलग पहचान रखने वाले एक बॉर्ड स्थापित किया जिसमें ग्रामीणों ने वीर गुर्जर महाराजा मीर भोज अमर रहे के नारे लगाते हुए मिष्ठान वितरण किया इस मौके पर डॉक्टर अनिल चौधरी, रविंद्र चौधरी, सानू दीपक सचिन महक सिंह विपिन कुमार आशीष विक्रम सिंह टोनी चौधरी बंटी चौधरी धर्मवीर शुभम सुबोध डिंपल मोनू जयपाल महकार ऋषि जितेंद्र पहल सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *