20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार, न्यायालय में किए पे
धीरसिंह
झबरेड़ा :- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाल नहर के किनारे खड़े दो अभियुक्तों को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अनिल पुत्र रणीया व दीपक कुमार पुत्र सुनील निवासी गदरजुड्डा कोतवाली मंगलौर बताया जिनके पास एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार करने वाले दो युवक कोटवाल आलमपुर नहर के किनारे एक बाइक पर खड़े हुए हैं जिनके पास दो केनी है थाना अध्यक्ष विनोद कुमार थपलियाल ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया जिनके पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई एवं एक बाइक बरामद हुई थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल पुत्र ऱणिया निवासी लंगा डोली थाना विकास नगर देहरादून हाल निवासी गदर जुड़ा कोतवाली मंगलौर तथा उसका साथी दीपक पुत्र सुनील निवासी गदर जुड़ा कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष विनोद कुमार थपलियाल, उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी लखनौता संजय नेगी,कांस्टेबल बलदेव, कांस्टेबल नरेश कांस्टेबल,इंद्रेश ध्यानी मौजूद रहे