भारतीय पत्रकार संघ नगर रुड़की की कार्यकारिणी का किया गठन, पीत पत्रकारिता कर समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं पत्रकार :- देशराज विधायक झबरेड़ा

भारतीय पत्रकार संघ नगर रुड़की की कार्यकारिणी का किया गठन, पीत पत्रकारिता कर समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं पत्रकार :- देशराज विधायक झबरेड़

पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:- भारतीय पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष दिलशाद अली

धीरसिंह
रूडकी :-लालकुर्ती रुड़की स्थित एक बैंकट हॉल में भारतीय पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों सरकार द्वारा पत्रकारों की अनदेखी करना और संगठन को मजबूत कर पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए एकता के सूत्र में पत्रकारों को पिरोने का काम भारतीय पत्रकार संघ कर रहा है झबरेड़ा विधायक देशराज शर्मा ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तंभ है जो जनता की आवाज शासन और प्रशासन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है पत्रकारिता करना कांटो भरे ताज से कम नहीं है भारतीय पत्रकार संघ ने एक ज्ञापन एसडीएम के प्रतिनिधि राजस्व निरीक्षक जैमिनी को सौंपा जिसमें भारतीय पत्रकार संघ ने रुड़की के सिंचाई विभाग के भवन को भारतीय पत्रकार संघ के लिए आवंटित करने की मांग की एसडीम के प्रतिनिधि ने पत्रकारों को आश्वासन दिया के उप जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रकारों की समस्या को हल कराने में प्राथमिकता होगी व्यापार मंडल रुड़की के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि आज पत्रकारों के साथ जो उत्पीड़न हो रहा है उसमें कहीं न कहीं जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की भी लापरवाही दिखाई दे रही है जबकि सभी को मिलजुल कर पत्रकारों के कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नंबरदार सुभाष चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार से पत्रकार गुजर रहे हैं उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार को उनको ₹3000 प्रतिमाह पेंशन दिया जाना जरूरी है जिससे वह अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई ठीक प्रकार कर सके महानगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध कार्य करना होगा तभी संगठन मजबूत होगा इस दौरान अतिथियों का फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को भारतीय पत्रकार संघ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और डटकर उसका मुकाबला करेगा चाहे शासन व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन ही क्यों न करना पड़े आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि पत्रकार की लेखनी में वह ताकत होती है की सरकार बनाने और तोड़ने में अहम भूमिका निभा सकती है उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह किसी भी पार्टी के हित में कार्य न करें पत्रकार जन समस्या को उठाकर सरकार तक पहुंचाने का काम करें और सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लाकर उजागर करें वही सच्ची पत्रकारिता है आप नेता ममता सिंह ने कहा कि सभी पत्रकार जन समस्या को उजागर कर उन को हल कराने का काम करते हैं और उनको बदले में उत्पीड़न ही सहन करना पड़ता है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए भगवानपुर नगर अध्यक्ष धीर सिंह ने कहा कि पत्रकारों को पीत पत्रकारिता कर समाज में एक संदेश देना होगा जिससे समाज के अंदर बढ़ती बुराइयों को दूर कर ने मैं अपनी भूमिका निभाते हुए भारतीय पत्रकार संगठन को मजबूत करने का काम करें इस मौके पर शमीम अहमद, आफताब अली, रजनी सहगल, प्रीति अग्रवाल, हरिओम गोस्वामी, इमरान देशभक्त, प्रिंस शर्मा, सोनू कश्यप, दिनेश कुमार, कार्तिक राज, सरस्वती, सीमा सागर, मनीष चौधरी, प्रवेश परमार, सुनील शर्मा, मुरसलीन, आनंद कश्यप, सहित तीन दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *