नाले से मिला महिला का शव, नहीं हो पाई शिनाख्
धीरसिंह
हरिद्वार :- थाना सिडकुल क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में नाली की सफाई करते समय प्लास्टिक बोरे में एक महिला का शव मिला महिला का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया I
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर कॉलोनी में नाले में पानी भरने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी जिसे लेकर कॉलोनी वासी साले की सफाई करने में जुटे थे बताया जा रहा है कि सफाई करते समय नाले में एक प्लास्टिक बैग मिला लोगों ने खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव मिला शव देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पुलिस ने सिडकुल थाना को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की और उच्च अधिकारियों को सूचना दी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है I