आगामी 20 सितंबर को एसडीएम भगवानपुर के कार्यालय का होगा का घेराव, भाकियू( तोमर ) के युवा प्रदेश अध्यक्ष:- भूपेंद्र चौहान(जोनू
धीरसिंह
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किसानों से जनसंपर्क कर 20 सितंबर को होने वाले एसडीएम कार्यालय भगवानपुर में धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की I
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ जोनू ने घाड़ क्षेत्र में किसानों से काम के बदले किसानों से रिश्वतखोरी किसान फसलों को नुकसान का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाने एवं केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर काले कानून थोपे पर गए हैं उनको वापस कराने के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र के बादीवाला बुगावाला लालवाला खालसा बंदर जुड़, हरिपुर टोंगिया, शहीद वाला ग्रंथ तेलपुरा आदि गांव में किसानों से जनसंपर्क कर 20 सितंबर को होने वाले तहसील भगवानपुर एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम का घेराव करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील कीI इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के सामने जो महंगाई मुंह बाए खड़ी है उससे फसल में आने वाली लागत के बराबर भी बाजार से फसल की कीमत नहीं मिल पा रही है जिससे किसान की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है घाट क्षेत्र के तेल पूरा गांव निवासी भूपेंद्र चौहान उर्फ जोनू पहले से ही समाज सेवा में बढ़-चढ़कर काम करते आए हैं हालांकि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी वह गांव में ग्राम प्रधान के पद के लिए ग्रामीणों की पहली पसंद माना जा रहा है उन्होंने टोल प्लाजा पर दिए जा रहे किसानों के धरने को अपना समर्थन देने की बात कही इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद रहे