सट्टे की खाई बाड़ी करते एक गिरफ्ता
धीर सिंह
भगवानपुर :- भगवानपुर पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर क्षेत्र में नशा, जुआ एवं खाई बाड़ी करने के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिसमें पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी के बाद न्यायालय में पेश किया I पुलिस के अनुसार काली नदी चौकी क्षेत्र के सिरचदी गांव निवासी मोहम्मद जुल्फान पुत्र मोहम्मद आकिब को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सिरचंदी अड्डे पर अभियुक्त को रोक कर चेक किया जिसके कब्जे से सट्टा पैन पर्ची एवं 4120 रुपए नकदी बरामद हुए पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ 13G एक्ट मैं मुकदमा दर्ज करें न्यायालय में पेश किया है पुलिस टीम में कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व बाबू खान मौजूद रहे