सभी अधिकारी कर्मचारी फिल्ड में बन रहे, नागरिकों से नदी तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील, बाढ़ चौकियों को विशेष सतर्कता रखने के निर्देश।
यूके समाचार 24
05 अगस्त 2025
धीर सिंह
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित विभिन्न माध्यम से नदियों एवं गंगाजल स्तर, वर्षा से हो रहे जल भराव आदि की सबसे संबंधित पाल-पाल की जानकारियां अधिकारियों से ली जा रही है जिसे लेकर जिला अधिकारी माध्यमिक दीक्षित ने सभी क्षेत्र अधिकारी कर्मचारियों को फील्ड में रहने निर्देश दिए उन्होंने कहा कि स्थापित बाढ़ चौकिया के क्षेत्र में विशेष सतर्कता बढ़ती जाए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित में नदी एवं अन्य तटीय इलाकों से दूर रहने के नागरिकों से अपील की है और उन्होंने नागरिकों से निर्धारित स्थलों पर ही स्नान करने की अपील की जिससे जानमाल की सुरक्षा की जा सके।