*!!समाचार पत्र/पत्रिकाओं की सूचीबद्धता संबंधी महत्वपूर्ण सूचना पुनः प्रेषित!!*
यूके समाचार 24
01 सितंबर 2025
हरिद्वार।उत्तराखंड प्रिट मीडिया विज्ञापन नियमावली-2015 एवं तद् संबंधी संशोधन में निहित प्रावधानों के अंतर्गत समाचार पत्र/पत्रिकाओं की सूचीबद्धता प्रस्तावित है। अतः नए समाचार पत्र जिनका निर्बाध रूप से विगत 18 माह से प्रकाशन हो रहा है एवं पूर्व से विभाग में सूचीबद्ध समाचार पत्र/पत्रिकाओं के नवीनीकरण हेतु विभिन्न संपादकों द्वारा अभी तक आवेदन पत्र जमा नहीं किए गए हैं, जबकि अंतिम तिथि 31 जुलाई दी गई थी। ऐसे सभी संपादकों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। वांछित अभिलेखों के साथ निर्धारित परिशिष्ट-01 व परिशिष्ट-02 में 6 अगस्त 2025 तक जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार में अपना आवेदन पत्र अभिलेखों सहित जमा कर सकते है। दिनांक 6 अगस्त के पश्चात आवेदन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे।