विकासखंड रुड़की की बाल विकास परियोजना प्रथम के अंतर्गत पडने वाले ग्राम डेलना एवं साबतवाली की आंगनवाडी कार्यकत्री एवं साहिकाएं समय पर नहीं होती केंद्र पर उपस्थित, समय पर उपस्थिति में होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ क्या करवाई करता है।

विकासखंड रड़की की बाल विकास परियोजना प्रथम के अंतर्गत पडने वाले ग्राम डेलना एवं साबतवाली की आंगनवाडी कार्यकत्री एवं साहिकाएं समय पर नहीं होती केंद्र पर उपस्थित, समय पर उपस्थिति में होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ क्या करवाई करता है।

यूके समाचार 24

27जुलाई 2025

धीर सिंह

हरिद्वार।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को निर्देश दिए गए थे। कि वह समय पर अपने केंद्र पर उपस्थित होकर अपने कार्य को करें।लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र के समय के अनुसार केंद्र पर नहीं पहुंचती हैं 27 जुलाई 2025 की सुबह है 8:30 बजे से 9:30 बजे तक विकासखंड रुड़की के अंतर्गत ग्राम डेलना में पांच आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। लेकिन कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री समय पर केंद्र पर नहीं पहुंच पाती है।वहां केवल एक साहियका सुमित्रा नाम की अपने बच्चों को केंद्र पर लाते हुए दिखाई दी।ग्रामीणों का कहना है कि गांव की एक लड़की जिसकी शादी 15 वर्ष के लगभग पहले विकासखंड नारसन के गांव मुंडेट में हो चुकी थी ।और वह आज तक आंगनवाड़ी केंद्र को संचालित करने में उपस्थित नहीं हो पाती है।जिससे विभाग को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाने में लगी हुई है ।ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दी कि वह गांव में केंद्र पर उस दिन उपस्थित होती है जिस दिन सुपरवाइजर उसको फोन करके निरीक्षण करने से पहले ही सूचना दे देती है । जिससे वह केंद्र पर उपस्थित मिलती है।आपको बताते चले जनपद हरिद्वार के अंतर्गत ऐसी कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां है एवं सहायिकाएं हैं जो गांव से बाहर रहकर अपनी सेवाएं दे रही है जबकि केंद्र पर उनकी उपस्थिति नगण्य हीं पाई जाती है ऐसी ही स्थिति सुल्तानपुर साबतवाली गांव की है जिसमें केंद्र संख्या एक पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री जो रुड़की में रहती है केंद्र में केवल महीने में चार दिन ही आती है विभाग इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा जब विभागीय अधिकारियों से इस बाबत जानने की कोशिश की गई तो नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण उनके फोन से संपर्क नहीं हो पाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *