रंगदारी का आरोपी हिंदूवादी संगठन का कथित नेता गिरफ्तार

रंगदारी का आरोपी हिंदूवादी संगठन का कथित नेता गिरफ्तार
यूके समाचार 24

18जुलाई 2025

भगवानपुर।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्यमी को डराकर रंगदारी मांगने वाला हिंदूवादी संगठन का कथित नेता भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है पीड़ित भाजपा नेता ने उत्तराखंड पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए तारीफ की है।दरअसल आपको बतादे कि उप के सहारनपुर जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्यमी साहब सिंह पुंडीर और उनके भाई योगेश पुंडीर के साथ पिछले कुछ दिनों से खुद को हिंदूवादी संगठन का नेता बताने वाले छुटमलपुर के पंकज भैया नाम के एक शख्स ने दबाव बनाकर रंगदारी और ब्लैकमेलिंग करने में लगा हुआ था। परेशान होकर उसकी तहरीर भगवानपुर पुलिस को नीरज कुमार ने दी ।जिसके तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पंकज सैनी उर्फ पंकज भैया को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पंकज भैया ब्लैकमेलिंग के तहत समझौते के लिए भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर चौकी क्षेत्र में आया था ।जहां पर पहले से पुलिस मुस्तैद थी ।और ब्लैक मेलिंग करने की नियत से आए पंकज भैया को पुलिस ने धर दबोचा और उसके पास से नगदी भी बरामद कर ली है ।और पंकज भैया को जेल भेजकर इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख पीड़ित योगेश पुंडीर ने मीडिया को बताया कि पंकज भैया ने किस तरह से उन्हें प्रताड़ित और परेशान करके रखा था ।उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *