10वर्षों से एक ही स्थान पर अमीन के पद पर कार्यरत, लेकिन कार्य कर रहा उप जिलाधिकारी कार्यालय में व्यक्तिक पद पर।
अब देखना है की जिलाधिकारी ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते है।
यूके समाचार 24
12जून 2025
धीर सिंह
रूड़की।जहां एक ओर अमीनो का कार्य राजस्व वसूली का होता है। वही रुड़की तहसील का एक मामला प्रकाश में आया है कि रुड़की तहसील में10वर्षों से अधिक समय से विनीत कुमार त्यागी संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन तहसील रुड़की जिला हरिद्वार के उप जिलाधिकारी कार्यालय में व्यक्तिक अधिकारी के पद पर कार्य कर रहा है।आखिरकार अमीन से जब राजस्व वसूली नहीं करानी है तो उसको उप जिलाधिकारी कार्यालय में क्यों रखा गया है । जब दूसरा अमीन ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बकायेदारों से वसूली करके लाता है तो उस रसीद पर कार्यालय में कार्य कर रहे अमीन से क्यों हस्ताक्षर कराय जाते हैं। क्या यह कर्मचारी आचरण नियमांवली का खुला उल्लंघन नहीं है। जिससे सरकार को तो राजस्व का नुकसान हो ही रहा है। वहीआम आदमी को जिसके ऊपर बकाया है या पानी के बिलों का बकाया है।सूत्रों की मानें तो तहसील में होमगार्ड और पीआरडी जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है वह भी विनीत कुमार त्यागी के घर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनकी संख्या 10 बताई जा रही है। जिसकी जांच कराया जाना अति आवश्यक है। जांच में सत्यता सामने आ जाएंगी। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जीरो टॉलरेंस की सरकार की बात करते हैं । लेकिन यह सब बेईमानी दिखाई देती है ।ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है ।कि उत्तराखंड सरकार एवं कर्मचारी आचरण नियमावली 2003 का उल्लंघन पूरी तरह से किया जा रहा है। जिससे माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं नव नियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित की साफ छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके।यदि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तो सरकार भी शक के दायरे में नजर आती दिख रही है। अब देखना यह होगा जिलाधिकारी हरिद्वार ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं…आगे के अंक में प्रकाशित किया जाएगा।