कर्मचारी आचरण नियमावली का हो रहा उल्लंघन। कुछ कर्मचारी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं, इस और भी ध्यान दें जिलाधिकारी।
यूके समाचार 24
11जून 2025
हरिद्वार। नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जी का नाम उन साफ सूत्री छवि के अधिकारीयों में गिनी जाती है। जो प्रदेश में अपनी अलग ही पहचान मानी जाती हैं। ट्रांसफर करने के साथ ही उन कर्मचारियों पर भी ध्यान देना चाहिए जो लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। आपको बताते चलें की रुड़की तहसील के अंतर्गत श्रीमती रजनी मेहंदी रता आंशू लिपिक उप जिलाधिकारी रुड़की में 25 वर्षों से सेवा दे रही है ।वही मोहम्मद अशफाक अहमद न्यायालय में 10 वर्षों से तहसील में मोहम्मद खालिद अनुसेवक तहसील रुड़की मे 35 वर्षों से तैनात उप जिला अधिकारी रुड़की में जितेंद्र कपूर पिछले 25 वर्षों से अहलमद न्यायालय उप जिलाधिकारी में तैनात है। जिलाधिकारी महोदय से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मांग करते हैं कि कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन हो रहा है जबकि कुछ कर्मचारियों का तीन-तीन महा बाद ही ट्रांसफर होना पाया गया है। वही लघु सिंचाई विभाग में संविदा कर्मी अवर अभियंता शैलेंद्र चौहान भगवानपुर में 4 सालों से तैनात है और यूपी के अपने परिचित ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन विभाग में कराकर उनको टेंडर दिलाकर कार्य कराते है। एक स्थान पर लंबे समय तक कर्मचारियो की सेवा देने से आम आदमी का काम नहीं हो पता भगवानपुर में नायब तहसीलदार की तैनाती को ज्यादा दिन तो नहीं हुए लेकिन तहसीलदार के नाम पर क्षेत्र में खनन माफिया एवं अन्य कार्यों में लिप्त होकर अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं जब से नायब तहसीलदार भगवानपुर में तैनाती पर आए शुरू में उन्होंने खनन के दो ट्रैक्टर सीज किए थे।लेकिन उसके पश्चात आज तक खनन माफिया के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जबकि प्रत्येक स्थान पर नायब तहसीलदार रात के 12:00 बजे तक घूम कर खनन माफिया के साथ सांठ गांठ करने में लगे हुए हैं। जिलाधिकारी महोदय से ऐसे कर्मचारियों को स्थानांतरित करना जनहित में होगा।