विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की अनीता भारती ने शिवालिक नगर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया।

विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की अनीता भारती ने शिवालिक नगर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया।

यूके समाचार 24

27मई 2025

धीर सिंह

हरिद्वार।न्यायालय के निर्देशों पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर और ड्रग्स कंट्रोल विभाग अनीता भारती की टीम ने शिवालिक नगर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। स्टोर संचालक को निर्देश दिए गए हैं कि दवाइयों को सही तरीके से स्टोर करेंगे, काउंटर पर एक्सपायरी दवाइयां नहीं होनी चाहिए। साथ ही नारकोटिक्स दवाइयों की जानकारी रजिस्टर में नोट करेंगे। इस दौरान सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि सात मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया है। जिनमें एक स्टोर पर साफ सफाई न होने पर तत्काल स्टोर को बंद करा कर साफ सफाई करने के निर्देश स्टोर स्वामी को दिए गए हैं। दूसरे स्टोर पर फार्मामिस्ट बदले को कहा गया है। वही ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया है। एक्सपायरी दवाइयां किसी भी ग्राहक को न दी जाए इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस कैंसिल करने की कार्यवाही की जाएगी। बताया कि एक कंपनी का भी निरीक्षण किया गया है। कार्यवाही जारी रहेगी। लापरवाही बरतने वाले मेडिकल स्टोरों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *