पुलिस को मिली सफलता तीन जुआरी के पास से 19600 नगद एवं ताश की गड्डी बरामद की गई।
यूके समाचार 24
17मई 2025
धीर सिंह
बहादराबाद। पुलिस को सूचना मिली कि अलीपुर गांव के एक बाग में कुछ लोग ताश के पत्तों पर सट्टा खेल रहे हैं।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पकड़े गए आरोपित ने अपने नाम इखलाक उम्र 45वर्ष कुर्बान 35वर्ष निवासी गन इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार बताएं जबकि एक युवक लवकेश30 वर्ष ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद है। तीनों के पास से 19600 नगद वह ताश के पत्तों की एक गड्डी बरामद हुई पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।